CBSE की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

देश में कोरोना वायरस के चलते मार्च से लॉकडाउन चल रहा हैं और जिस समय देश में लॉकडाउन लगा था, तब देश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। जब अब लॉकडाउन को हटा दिया गया हैं, तो उन स्थगित परीक्षाओं को वापस कराने का फैसला लिया जा रहा हैँ।

कई राज्यों ने तो परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं और कई राज्यों ने तो शेष परीक्षाओं को रद्द करके, विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर देकर परिणाम घोषित कर दिया हैँ। लेकिन दोस्तो हाल ही में कुछ विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उच्चतम न्यायालय में सी.बी.एस.ई की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को रद्द करने के आदेश और बच्चों को बिना परीक्षा के पास करने के लिए याचिका दायर की थी।

इस याचिका के बाद कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने CBSE से 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को रद्द करने के बारे में अगले मंगलवार तक फैसला लेने को कहा हैँ। क्योंकि इस मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी। ऐसा इसलिए हो रहा हैं कि क्योंकि देश में अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या कम नहीं हुई हैं औऱ दिन प्रतिदिन ये बढती जा रही हैँ।

इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता हैं और शेष परिक्षाओं को रद्द करने की याचिका दायर की हैं। आपको बता दे दोस्तो CBSE बची हुई परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करने वाला हैँ। इतना ही नहीं विभाग 12वीं बोर्ड की केवल 29 परीक्षाओं का आयोजन कर रहा हैँ।

आपको परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।

टिप्पणियाँ