अकोला के बायपास पर GR हॉस्पिटल के पास खड़े 2 ट्रक में लगी आग बड़ा अनर्थ टला


26 मई को लगभग शाम के 5:00 बायपास पर GR हॉस्पिटल के पास खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई देखते-देखते बाजू में खड़े एक ट्रक को आग ने अपनी चपेट में लेना शुरू किया दमकल विभाग को तुरंत फोन किया गया जब तक आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया सबसे बड़ी बात यह के बहुत 


बड़ा अनर्थ टल गया 24000 लीटर डीजल से भरा टैंकर खड़ा करने के लिए वही आ रहा था जैसे ही टैंकर के ड्राइवर ने सामने के ट्रक से धुआं निकलता देखा आनन-फानन में अपने टैंकर को जान पर खेलकर बाहर की ओर दौड़ाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया दमकल विभाग के एक फायर इंजन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू 

पाया वही मानिक के पास रहने वाले जमील खान का ट्रक का कैबिन जलकर पूरी तरह खाक हो गया दमकल विभाग के कर्मचारी अनिल जगताप नितिन वानखेडे  रिजवान कुरैशी और विनोद रोकड़े ने परिश्रम करके आग पर काबू पाते हुए ट्रक को पूरी तरह जलने से बचा लिया

टिप्पणियाँ