बोरगांव मंजू (अकोला)

              अकोला हत्य कांड

लगतार अकोला जिला में लॉकडउन के बीच मडर के मामले सामने अरे है लेकिन अकोला के पुलिस प्रशासन और एलसीबी इस को जल से जल इन मामलो को निपटारि है हत्य के कुछ गंटो में आरोपी को दरदाबोजा

पूरी खबर

अकोला जिला के बोरगांव मंजू पुलिस स्टेशन के हद में आने वाले बोरगांव के पुरानी सब्जी मंडी में सूत्रों के मुताबिक दो लोगों में दारु को लेकर हुए वाद में आरोपी ने संजय श्रीधर धुरधर उम्र अंदाज़न 50 साल गला घोट कर और चेहरे पर वार करके हत्या कर दी सूचना मिलते ही बोरगांव मंजू के पी आए हरीश गवली अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही एलसीबी के PI शैलेश सपकाळ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों के भीतर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी नागेश सरकटे को हिरासत में लेकर बोरगांव मंजू पुलिस के हवाले 

कर दिया आगे की जांच चल रही है फिर एक बार एलसीबी ने बहुत जल्द हत्या की गुत्थी सुलझा ने से जिले में सभी और इनके कार्य की प्रशंसा हो रही है इसमें एलसीबी की ओर से पीएसआई चाटी मेजर,शेख माजिद,अश्विन सिरसाट,शेख रफीक,रवि इरचे और फिरोज खान ने कार्य को अंजाम दिया

★ हमारे चंनेल को बि सुबस्कृबे करे इस लिंक पे क्लिक कर के अकोला न्यूस उपडेट के लिए 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇BT NEWS AKOLA 24

टिप्पणियाँ