26/05/20
डबाल मडर से दहला अकोला वही LCB ने 2 ही घंटे में आरोपियों को धर दबोचा मडर की गुतथी सुलझाई
अकोला के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले खरप मैं डबाल मडर की घटना 25 तारीख की रात लगभग 11:30 बजे के दरमियान घटी पुलिस सूत्रों के मुताबिक पड़ोस के रहने वाले तीन आरोपियों ने अज्ञात कारणों से सनातन अभिमन्यु शिवसागर उम्र 60 साल और उनका बेटे विजय सनातन शिरसागर पर तलवार और पाइपों से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया
पुलिस व Lcb का दस्ते को इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया वहीं LCB के PI शैलेश सपकाळ और उनकी टीम ने 2 ही घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को अपने ताबे में लेकर सिविल लाइन के हवाले कर दिया FIR दाखिल करने की प्रक्रिया अभी शुरू है आगे की जांच पुलिस कर रही है
टिप्पणियाँ